उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे मौसम के बदलते रुख के कारण बीमारियाँ फ़ेल रही हे जिसके चलते बुखार खांसी का वायरल हे लोग परेशान हे उन्नाव। मौसम बदलने के साथ ही जिला अस्पताल में संक्रमण पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ गई है। सोमवार को ओपीडी में मरीजों की भीड़ रही। सबसे अधिक मरीज सर्दी, जुकाम, खासी और बदन दर्द के पहुंचे। डॉक्टर के अनुसार साधारण वायरल सही होने में सात दिन का समय ले रहा है। इससे बचाव जरूरी है। रविवार की छुट्टी के बाद जिला अस्पताल की ओपीडी अपने निर्धारित समय आठ बजे से शुरू हुई। सुबह से ही मरीजों की भीड़ रही।
मरीजों को डॉक्टर को दिखाने के लिए घंटों अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा। सर्दी ,खासी जुकाम, बुखार और बदन दर्द के 242 मरीजों को फिजीशियन डॉ. कौशलेंद्र प्रकाश ने देखा। उन्होंने बताया कि इस समय वायरल बुखार सही होने में हफ्तेभर से ज्यादा समय लग रहा है। इससे बचाव जरूरी है। इससे शरीर में कमजोरी और दर्द होने लगता है। इसलिए रात में अभी पंखा न चलाएं। वहीं दवा वितरण कक्ष, पर्चा काउंटर, पैथोलॉजी, एक्सरे कक्ष आदि में भी मरीजों की भीड़ रही। उन्होंने बताया कि मौसम में गर्मी के साथ नमी आने से मच्छरों की कई प्रजातियां भी सक्रिय हो जाती हैं, इससे संक्रमण का खतरा भी बढ़ा जाता है। मच्छरों से बचाव करें, पूरी बांह से कपड़े पहने, शादी-पार्टी में ठंड पेय पदार्थों का सेवन न करें। डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें।