उत्तर प्रदेश के उन्नाव। कानपुर-लखनऊ हाईवे पर अज्ञात वाहन साइकिल सवार दुधिया को टक्कर मारते हुए निकल गया। घायल को पुलिस ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। गंगाघाट कोतवाली क्षेत्र के घोंघी मझवारा निवासी नन्हे पाल (65) पशु पालन कर दूध बेचने का काम करता था। मंगलवार सुबह हाईवे किनारे ढाबों में दूध देने गया था। सुबह करीब आठ बजे सदर कोतवाली के शिवसिंहखेड़ा गांव के पास कानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा कोई वाहन साइकिल में टक्कर मारते हुए निकल गया। सूचना पर पुलिस ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहाुं डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पत्नी सूरजदेई की बीमारी के चलते पहले ही मौत हो चुकी है। तीन बेटियां हैं तीनों की शादी हो चुकी है। पिता की मौत पर बेटा संतोष बेहाल है। कोतवाल अश्वनी कुमार मिश्र ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। तहरीर आने पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे