उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले मे बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के जोगीकोट गांव निवासी मनोज कुमार (28) राजमिस्त्री था। बुधवार शाम वह काम करके घर पहुंचा। देर शाम उसकी घर के अंदर ही गोली लगने से मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पत्नी मंजू ने पुलिस को बताया कि काम से लौटने के बाद पति मनोज बिना कोई बात किए कमरे में चले गए करीब 7:15 बजे कमरे से गोली चलने की आवाज सुनाई दी। तो वह और अन्य परिजन पहुंचे
तो मनोज का लहूलुहान शव जमीन पर पड़ा था पास में ही तमंचा भी पड़ा था। आनन-फानन बांगरमऊ सीएचसी लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि मनोज को मानसिक बीमार बताते हुए आत्महत्या करने की तहरीर दी है। पिता डल्ला ने बताया कि मनोज की आठ साल पहले मंजू से शादी हुई थी। पत्नी के मुताबिक उसके पति किसी बात को लेकर मानसिक रूप से परेशान थे, बताया कि चार दिन से सोए भी नहीं थे। थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया अस्पताल से मिली सूचना के आधार पर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस मामले की जांच कर रही हे where is unnao