उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे पुराने बने ब्लाक का अब नवीनीकरण होगा उससे जुड़े क्षेत्र का भी विकास होगा बिजली पानी की व्यवस्था साफ सफाई का भी निस्तारण होगा हसनगंज ब्लॉक सभागार में क्षेत्र पंचायत की बैठक प्रमुख मीरा यादव की अध्यक्षता में हुई। सदस्यों ने आवास, शौचालय, साफ सफाई, खाद्यान्न, बिजली व तालाब आवंटन के मुद्दे उठाए। वहीं नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग आदि निर्माण के दो करोड़ के 77 प्रस्ताव रखे गए। सभी सर्वसम्मति से पास कर दिया गया। प्रधान मटारिया दिलीप राजपूत व अभिषेक गौतम ने तालाब आवंटन की 75 फीसदी धनराशि ग्राम पंचायत निधि में देने की मांग रखी।
पूर्व ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र ब्रह्मचारी ने बैठक में आरोप लगाया कि पंचायतीराज विभाग में 50 हजार रुपये लेकर ग्राम पंचायत विकास अधिकारी की पोस्टिंग की जाती है। जिस पर परियोजना निदेशक डीआरडीए कमलेश कुमार ने तुरंत माइक पकड़ कर आरोप का खंडन करते हुए जवाब दिया कि बगैर पुष्टि के आरोप लगाना गलत है। बैठक में बीडीओ गुलाब चंद्र, जैनेंद्र, मृगांक, अमित रावत व राम मिलन आदि मौजूद रहे। क क्षेत्र में दो करोड़ से विकास कार्य कराए जाएंगे। इससे संबंधित प्रस्तावों पर क्षेत्र पंचायत की बैठक में मुहर लग गई।