उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला थानाक्षेत्र के मोहल्ला गिरजानगर निवासी मनोज कुमार की पत्नी पूनम (26) का शव शुक्रवार देर रात कमरे में पंखे के कुंडे पर साड़ी के फंदे से लटका मिला। साथ सो रहे बेटे अयांश के लगातार सोने पर सास रामदुलारी अंदर पहुंची तो बहू का शव लटका देख बेहाल हो गई। ससुराल वालों ने घटना की सूचना बारासगवर थानाक्षेत्र के भगवानखेड़ा निवासी मृतका के पिता शिवबहादुर को दी।
रात में ही पिता और भाई विकास भी पहुंच गए। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। रात में सीओ माया राय, नायब तहसीलदार अशोक कुमार शुक्ला और एसओ फोर्स के साथ पहुंचे और शव फंदे से नीचे उतरवाया। शुक्रवार को पैनल में शामिल असोहा सीएचसी के डॉ. विमल आर्या और सीएचसी पुरवा के डॉ. उमेंद्र कुमार सिंह ने पोस्टमार्टम किया।
मृतका का पति मनोज लखनऊ में एक बेकरी की दुकान में काम करता है। वह रोज घर नहीं आ पाता। 13 फरवरी को घर आया था। दो दिन बाद 15 फरवरी को काम पर गया था। 25 फरवरी को उसे फिर आना था। घटना से पहले पूनम ने पति से फोन पर बात की थी। फिलहाल पुलिस ने फोन कब्जे में लिया है। पिता के मुताबिक छह साल पहले विवाह हुआ था, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ कि बेटी को यह कदम उठाना पड़े।