उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले फतेहपुर चौरासी। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी आधार और पैनकार्ड बनाने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी फर्जी आईडी लगाकर सिम भी बेच रहे थे। पुलिस ने कार से फर्जी आईडी भी बरामद की हैं। पकड़े गए आरोपियों में दो फतेहपुर, एक मुरादाबाद का और एक बिहार प्रांत का रहने वाला है।थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर विमलकांत गोयल और किफायत उल्ला सोमवार रात करीब आठ बजे हरदोई-उन्नाव मार्ग पर कठिघरा गांव के पास वाहन चेकिंग कर रहे थे। तभी हरदोई की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने पुलिस को देख ब्रेल लगाई और गाड़ी घुमाकर भगाने का प्रयास किया। लेकिन सामने से ट्रक आ जाने से वह सफल नहीं हो पाए।पुलिस ने वाहन और उसमें बैठे लोगों को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम बिहार के बेगू सरांय के थाना बछरावां के गांव चक्का निवासी रजनीश मुरादाबाद जिले के थाना कुंदर की शदात गांव निवासी मुरसल रजा, फतेहपुर जिले के थाना खागा के गांव टेनी निवासी शिवम सिंह और फतेहपुर जिले के थाना बहुआ के गांव दरियापुर निवासी राकेश सिंह को गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों के पास से एयरटेल कंपनी के 93 सिम, आठ मोबाइल, आठ आधार कार्ड, दो पेन कार्ड, 15 एटीएम कार्ड, एक क्रेडिट कार्ड और एक लाख 7800 रुपये बरामद किए हैं। रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। थानाध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी सिम कार्ड और आधार कार्ड बनाने का काम करते हैं। कार को सीज कर दिया गया है। आरोपियों को जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।। पुलिस मामले की जांच मे जुटी हे