उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे व हर जगह बिजली कटौती हो रही हे इससे लोगो के काम पर असर हो रहा हे बोर्ड पेपर भी चल रहे हे बच्चो को भी दिक्कत हो रही हे लाइट का अभी ये हाल हे आने वाले समय मे क्या होगा शासन की ओर से शहर को 24, कस्बों को 22 और ग्रामीण क्षेत्रों को 18 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति देने के आदेश हैं लेकिन शहरवासियों को ही पूरी बिजली नहीं मिल पा रही है। निर्बाध बिजली आपूर्ति में जहां एक तरफ जर्जर लाइन और ओवरलोड ट्रांसफार्मर बाधा बन रहे हैं। जरा सा लोड बढ़ते ही लाइनें टूट जाती हैं और ट्रांसफार्मर हीट होकर फुंक जाते हैं। दही चौकी वर्कशाप में पिछले एक सप्ताह में 27 फुंके ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए भेजे गए। वर्कशाप के अवर अभियंता मनीष कुमार यादव ने बताया कि गर्मी के लिए ट्रांसफार्मरों की मरम्मत करके रिजर्व किए जा रहे हैं। अब तक 150 ट्रांसफार्मरों का स्टॉक रख लिया गया है।
गुरुवार को शहर के मोतीनगर में दोपहर तीन बजे से आपूर्ति ठप हो गई। जानकारी करने पर पता चला कि पावर ट्रांसफार्मर हीट हो गया है। इसलिए आपूर्ति बंद की गई। आधे घंटे बाद लाइन चालू की गई। पूरे दिन में कई बार ट्रिपिंग होती रही। यहां भी पहले दोपहर में 12 बजे लाइन ट्रिप हुई। एक घंटे तक बिजली गुल रही। पता चला कि ट्रांसफार्मर की लग्स केबिल जल गई है। बदलने में आधे घंटे का समय और लग गया। गर्मी में निर्बाध बिजली देने की तैयारी शुरू कर दी गई है। उपकेंद्रों का निरीक्षण किया जा रहा है। पूरे फरवरी माह अनुरक्षण कार्य चलेगा। इस दौरान ट्रांसफार्मरों का तेल बदलने व जंपर आदि बदलने की कार्ययोजना तैयार करके शासन को भेजी जाएगी।
अगले माह बजट मिलने की उम्मीद है जर्जर लाइनें व ओवरलोड ट्रांसफार्मर ठंड में भी निर्बाध बिजली आपूर्ति में बाधा बने हुए हैं। इसी कारण शहर में 24 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है। हर दो से तीन घंटे में 10 से 15 मिनट के लिए बिजली गुल हो जाती है। ठंड में जब यह हाल है तो गर्मी को सोचकर लोग अभी से परेशान हो रहे हैं। जनपद में पांच विद्युत वितरण खंडों के जरिए बिजली आपूर्ति की जाती है। इसमें विद्युत वितरण खंड प्रथम का कार्यालय उन्नाव, द्वितीय का गोकुलबाबा मंदिर मगरवारा, तृतीय का पुरवा, चतुर्थ का हसनगंज और पांचवे का बांगरमऊ में है। वर्तमान समय में जिले में 33/11 केवी के 52 उपकेंद्र हैं। इनके जरिए जनपद के पांच लाख उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति होती है।