उत्तर प्रदेश के हमीरपुर। मुख्यालय के कालपी चौराहा में चुनाव चिन्ह प्रिंट वाली टी शर्टें बांटने पर कार्यकारी मजिस्ट्रेट द्वारा दो लोगों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने मौके से 30 टी-शर्टें जब्त की है।मुख्यालय की उड़नदस्ता टीम के प्रभारी कार्यकारी मजिस्ट्रेट जगदीश चंद्र मौर्य ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि शनिवार रात टीम के सिपाही चंद्रवीर सिंह व एसआई नीरज कुमार को टी-शर्ट बांटे जाने की सूचना मिली। जानकारी हुई की कालपी चौराहा में चुनाव चिन्ह वाली टी-शर्टें बांटी जा रही है। मौके पर पहुंचने पर पता चला कालपी चौराहा निवासी आसिफ व अदनान द्वारा चुनाव चिन्ह वाली टी-शर्टें बांटी जा रही है। जिनके कब्जे से 30 टी-शर्टें जब्त की गई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दोनों के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया है। कार्यवाही को लेकर नगर में खासी चर्चा है। वहीं प्रशासन प्रलोभन देने वाले प्रत्याशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के मूड में है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे