उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे एक कार का टायर फटने से कई लोग घायल हो गए टायर फटने से कार ने तीन बाइकों मे टक्कर मारी हरदोई-उन्नाव मार्ग पर एक ढाबा के पास तेज रफ्तार कार टायर फटने से अनियंत्रित हो गई। कार ने तीन बाइकों में टक्कर मार दी जिसमें तीन युवक घायल हो गए। तीनों गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया। लखीमपुर खीरी जिले के रसूलपुर गांव निवासी सुमित मंगलवार दोपहर पत्नी सरिता और दो बच्चों को बाइक पर बिठाकर कानपुर से अपने गांव जा रहे थे।
हरदोई–उन्नाव मार्ग पर बांगरमऊ कोतवाली के गांव नसिरापुर स्थित ढाबा के पास पीछे चल रही कार का अगला टायर अचानक फट गया। इससे कार अनियंत्रित हो गई और सुमित की बाइक में टक्कर मार दी। उसके बाद कार हरदोई जिले के बालामऊ क्षेत्र के खजौना गांव निवासी वकील की बाइक और फिर हरदोई के माधौगंज के गांव मऊ निवासी सुनील कुमार की बाइक से टकरा गई। घटना में सुमित,वकील और सुनील गंभीर घायल हो गए। उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया गया। तीनों की हालत नाजुक देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना के बाद चालक कार छोड़कर भाग निकला। इससे हरदोई-उन्नाव मार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही। घटना की सूचना पर सीओ अरविंद कुमार फोर्स के साथ पहुंचे और जाम खुलवाया। सीओ ने बताया कि कार कब्जे में ली गई है।