उत्तर प्रदेश के उन्नाव-हरदोई मार्ग पर संडीला मोड़ के पास दो बाइकों में टक्कर हो गई। बाइक पर पीछे बैठा किसान तेज झटका लगने से उछलकर सड़क पर गिर गया, इसी दौरान डंपर कुचलते हुए निकल गया। उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा भतीजा और दूसरी बाइक पर सवार युवक बाल-बाल बच गए। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे। बांगरमऊ कोतवाली के गांव भवानीखेड़ा निवासी रामसागर यादव (50) भतीजे महेंद्र के साथ बाइक से रविवार रात फतेहपुर 84 थानाक्षेत्र के गांव शिवपुरी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। बाइक महेंद्र चला रहा था। उन्नाव-हरदोई मार्ग पर संडीला मोड़ पर सामने से आ रही दूसरी बाइक में भिड़ंत हो गई। घटना में बाइक पर पीछे बैठा रामसागर उछलकर सड़क पर गिर गया। तभी संडीला की ओर से आ रहा डंपर उसे कुचलते हुए निकल गया। रामसागर खेती कर परिवार का पालन पोषण करता था। पति की मौत से पत्नी शैलेंद्री, अविवाहित बेटी सोनी दो बेटे रोहित और मोहित बेहाल हैं। मृतक दो भाइयों में छोटा था।कोतवाल ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले वाहन का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे