उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के हसनगंज। मोहान-मलिहाबाद मार्ग पर ऊंचाद्वार गांव के पास रविवार देर रात मवेशी से टकरा कर बाइक सवार घायल हो गया। उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। घूरामऊ गांव निवासी पारस उर्फ अनिल (32) रविवार को मजदूरी करने के लिए बाइक से लखनऊ गया था। देर रात घर लौटते समय मोहान मलिहाबाद मार्ग पर ऊंचाद्वार चौराहे पर मवेशी से टकराकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर परिजनों ने लखनऊ के निजी अस्पताल भर्ती कराया। इलाज के दौरान सोमवार को इलाज के दौरान पारस की मौत हो गई। बेटे की मौत से मां राम दुलारी, गर्भवती पत्नी संदीपा सहित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के एक सात साल का बेट है। पिता नौमी लाल ने बताया कि इकलौता बेटा था। जो मजदूरी करके पूरे परिवार का पालन पोषण करता था। पुलिस मामले की जांच कर रही है हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।