उन्नाव समाचार उत्तर प्रदेश के उन्नाव मे एक युवक बाइक से दिल्ली जा रहा था रास्ते मे हादसे का शिकार हो गया ओर उसकी मौके पर ही मौत हो गयी बेहटामुजावर थानाक्षेत्र के रानीपुर ग्रांट के मजरा गोपीखेड़ा गांव निवासी रामभजन (32) दिल्ली के जीके दो निवासी फैक्टरी मालिक की कार चलाता था। वह गांव में रहने वाले धीरज के तिलक में शामिल होने के लिए गुरुवार सुबह दिल्ली से घर आया था। तिलक के बाद गुरुवार रात 11:30 बजे लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे से बस में बैठने के लिए पिता कामता प्रसाद की बाइक लेकर गांव में ही रहने वाले साथी पुष्पेंद्र पाल और शैलेंद्र के साथ जा रहा था।
दोस्तों के अनुसार संडीला-बांगरमऊ मार्ग पर माखन खेड़ा गांव के पास नाले की मिट्टी फैले होने से बाइक फिसल गई और बाइक चला रहा रामभजन गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि दोस्त पुष्पेंद्र और शैलेंद्र को मामूली चोट आईं। स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर ने रामभजन को मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने दोनों साथियों पर रामभजन की हत्या का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष फूल सिंह ने बताया कि घटना मार्ग दुर्घटना ही लग रही है। जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की जांच कर रही हे