उत्तर प्रदेश के उन्नाव ज़िले के फतेहपुर चौरासी ब्लॉक के गांव रायपुर द्वितीय में खेतों के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन के आपस में टकराने से चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई। आग से किसान अच्छेलाल की ढाई बीघा सहित जानकी प्रसाद, मुंशीलाल, रमेश, रामनारायण और रामशंकर की एक-एक बीघा गेहूं की फसल जल गई। आग से करीब तीन लाख का नुकसान हुआ। खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन से निकली चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई। इससे आठ किसानों की दस बीघा फसल जल गई। ग्रामीणों ने निजी संसाधनों के साथ पेड़ की डाली से पीटकर आग पर काबू पाया किसान अच्छेलाल, जानकी और रमेश शनिवार को खेत में खड़ी गेहूं की फसल काटकर एकत्र कर रहे थे। तभी खेत के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन की उठी चिंगारी खेत में गिर गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। यह देख किसानों के होश उड़ गए। चीखपुकार के बीच ग्रामीण एकत्र हो गए और निजी संसाधनों के साथ पेड़ो की डाली से आग को पीट कर काबू करने का प्रयास किया अधिकारीयो ने खेत पर जाकर मुयायना किया मामले की छानबीन चल रही हे