उत्तर प्रदेश के उन्नाव। अस्पतालों में डॉक्टरों से लेकर कर्मचारियों तक की मनमानी की शिकायतों पर गुरुवार को डीएम अपूर्वा दुबे ने जांच कराई। तहसील स्तीरय अधिकारियों ने गुरुवार सुबह सभी 16 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों को चेक किया तो लापरवाही की हकीकत सामने आ गई। सभी 16 सीएचसी में डॉक्टर व कर्मचारी सहित 102 लोग अनुपस्थित मिले। अस्पतालों में अव्यवस्था मिली। दवाओं का रखरखाव और सफाई व्यवस्था भी खराब मिली। सभी का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब किया गया गया। डीएम ने खामियों को तत्काल दूर कराने के निर्देश सीएमओ दिए हैं। अनुपस्थित कार्मिकों में बिछिया व अचलगंज से सात-सात, सिकंदरपुर सरोसी से 13, बीघापुर, पुरवा से दो-दो, सुमेरपुर हसनगंज व गंजमुरादाबाद से तीन-तीन, असोहा में 20, हिलौली व बांगरमऊ में चार-चार, नवाबगंज मियागंज व सफीपुर से छह-छह, औरास में सात व फतेहपुर चौरासी में नौ चिकित्सक व पैरामेडिकल स्टाफ शामिल है। डीएम ने बताया कि अनुपस्थित कार्मिकों का एक दिन का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश सीएमओ को दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि जो भी खामियां मिली हैं उन्हें तुरंत दुरुस्त कराकर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। मौरावां। शुक्रवार सुबह नौ बजे पीएचसी हिलौली पहुंचे पुरवा तहसीलदार विराज करवरिया को महिला डॉ. शायेंदा जफर, लिपिक गुलाब सिंह, स्टाफ नर्स अनूपा सचान, बीसीपीएम प्रीती शर्मा व अभिषेक श्रीवास्तव अनुपस्थित मिले। गर्भवती भटक रहीं थी। पीएचसी प्रभारी डॉ. राकेश कुमार यादव के मवई स्थित न्यू पीएचसी के निरीक्षण पर जाने की बात बताई गई। नवाबगंज। स्थानीय सीएचसी का हसनगंज के उपजिलाधिकारी (न्यायिक) रामदेव निषाद ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डॉ. शैलेंद्र अस्थाना, डॉ. राजकुमार गौतम, डॉ.रुचि त्रिपाठी, डॉ. गरिमा तिवारी, संविदा कर्मी व लैब टेक्नीशियन में विजय कुमार, जितेंद्र यादव, मनीष, आरती देवी, सरवन कुमार, ब्लाक प्रोग्राम मैनेजर मलखान सिंह, संगीता गौतम, आयुष्मान कार्ड में रामनरेश अनुपस्थित मिले। इसके अलावा संजीव सक्सेना, डॉ. अखिलेश विक्रम, डॉ. ऋ चा श्रीवास्तव सुबह 10:50 बजे अस्पताल पहुंचे। पाटन। प्रभारी तहसीलदार मंजुला मिश्रा शुक्रवार सुबह 9:30 बजे सुमेरपुर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। उपस्थित रजिस्टर की जांच की तो कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं मिले। प्रभारी तहसीलदार ने एमओआईसी डॉ. नरेंद्र कृष्ण से स्पष्टीकरण मांगा। शौचालय की समुचित व्यवस्था न होने पर कर्मचारियों को आड़े हाथों लिया। गंदगी के ढेर मिले पर स्टाफ को हसनगंज। एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने सुबह 10 बजे सीएचसी का निरीक्षण किया। उपस्थिति रजिस्टर चेक किया। जहां पर सभी डॉक्टर उपस्थित मिले। अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे मशीन की जानकारी करने पर प्रभारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि टेक्नीशियन न होने के कारण मशीन नहीं चल पा रही है। बिजली की व्यवस्था न होने पर बिछिया। सदर एसडीएम अंकित शुक्ला सुबह करीब 10:30 बजे बिछिया सीएचसी पहुंचे। उन्होंने ओपीडी में मौजूद डॉ. शैलेंद्र दीक्षित से मरीजों के बारे में जानकारी ली। हेल्थ एटीएम मशीन व औषधि वितरण कक्ष में दवाओं की उपलब्धता देखी। हेल्थ एटीएम बंद मिली। सीएचसी अधीक्षक डॉ. आरपी सचान, इंद्रविजय कुमार गौतम, डॉ. वीरेंद्र पटेल, लिपिक नुजहद सईद व महिला डॉ. शोभा दुबे अनुपस्थिति मिलीं। पुरवा। एसडीएम अतुल कुमार सुबह 9.30 बजे सीएचसी पहुंचे। रजिस्टर देखा तो महिला चिकित्सक डॉ. शीनू शुक्ला व नेत्र सहायक उपासना द्विवेदी अनुपस्थित मिलीं। वायरिंग होने की वजह से सीएचसी में बिजली नहीं आ रही थी। संचारी रोग संबंधित कोई भी कर्मचारी उपस्थित नहीं मिला।