कुमार विश्वास की रामकथा निरस्त होने का एक फर्जी पत्र वायरल हो रहा है।
उज्जैन में कुमार विश्वास की संघ पर की गई टिप्पणी विवाद के बीच उनकी रामकथा निरस्त होने का पत्र वायरल हो रहा है। हालांकि आयोजकों ने झूठा करार दिया है। इसकी सूचना देने के लिए आयोजकों ने भी एक पत्र जारी किया है।
मध्यप्रदेश के उज्जैन में आयोजित विक्रमोत्सव 2023 अंतर्गत 21 से 23 फरवरी 2023 तक कुमार विश्वास की चलने वाली राम कथा (अपने-अपने राम, शंकर के राम एवं राम के शंकर) का कार्यक्रम बदस्तूर जारी है। सोशल मीडिया पर निदेशक महाराजा विक्रमादित्या शोधपीठ के नाम से जारी पत्र नकली है। कुमार विश्वास की रामकथा निरस्त होने का एक फर्जी पत्र झूठा बताया है।