मध्य प्रदेश के उज्जैन के सूरज नगर में रहने वाले एक युवक का शव रेल की पटरियों पर मिला है। युवक घर से फ्रीगंज जाने की बात कहकर निकला था, जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सूरज नगर निवासी एक युवक शनिवार सुबह घर से निकला और वापस नहीं लौटा, जिस पर परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। महाकाल थाने में गुमशुदगी भी दर्ज करा दी थी। रविवार को उसकी लाश कड़छा के पास पटरियों पर पड़ी मिली। पुलिस ने शव बरामद कर लिया और परिजन भी मौके पर पहुंचे थे। नरवर थाना प्रभारी संजय मंडलोई ने बताया कि रविवार को सुबह सूचना मिली थी कि कड़छा और विक्रम नगर के बीच रेल पटरियों पर एक व्यक्ति की लाश पड़ी हुई है। इस सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर लिया। मौके पर ही मृतक की पहचान भी हो गई। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान सूरज नगर निवासी प्रद्युम्न श्रीवास्तव उम्र 27 साल के रूप में हुई। इधर सूचना मिलने के बाद मृतक के पिता और अन्य परिजन मौके पर पहुंच गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि प्रद्युम्न एमटेक की पढ़ाई कर रहा था और वह नौकरी की तलाश में था। मृतक भोपाल में रहकर पढ़ाई कर रहा था और वह शनिवार फ्रीगंज जाने का कहकर निकला था और सोमवार को भोपाल जाना था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा और सभी जगह तलाशने के बाद महाकाल थाने में सूचना दी थी। रविवार सुबह उसकी मौत की खबर मिली। घटना स्थल पर महाकाल थाना पुलिस भी पहुंच गई थी और अस्पताल में नरवर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराया। मृतक के सिर में चोट के निशान पाए गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चलेगा। पुलिस मामले की छानबीन कर रही हे
Very fantastic information can be found on web blog.Raise blog range