मध्य प्रदेश के उज्जैन में बाबा महाकाल के दरबार में उनके दिव्य दर्शनों के लिए आया था, मैंने यहां बाबा महाकाल से यही कामना की है कि 2024 में नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बने। देश को उनकी जरूरत है। उन पर बाबा महाकाल की कृपा रहे, देश की प्रगति हो और गोवा की जनता भी आगे बढ़ती रहे। यह बात गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने सोमवार सुबह विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की भस्म आरती में शामिल होने के बाद अमर उजाला से कही। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे सोमवार सुबह बाबा महाकाल की दिव्य भस्म आरती के दर्शन करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने नंदी हॉल से बाबा महाकाल की यह आरती देखी और उसके बाद बाबा महाकाल का पूजन अर्चन किया। पंडित आकाश गुरु द्वारा करवाए गए पूजन अर्चन के बाद गोवा के स्वास्थ्य मंत्री राणे ने अमर उजाला को बताया कि बाबा महाकाल से मेरी भावना जुड़ी हुई है, जो मुझे बार-बार उनके दर्शनों के लिए खींच लाती है। मुझे जब भी बाबा महाकाल के दर्शन के लिए संकेत मिलता है मैं तुरंत उनके दरबार में आ जाता हूं। स्वास्थ्य मंत्री ने ये भी कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हों, गोवा की जनता उनके मन की चिंता दूर हो और देश के साथ ही गोवा राज्य की प्रगति हो ऐसी मेरी बाबा महाकाल से कामना है।