बिहार के बेतिया में दो नाबालिग लड़कियों से मन चलो लड़को ने छेड़खानी करने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि दो युवक, दो नाबालिग लड़कियों को पकड़कर उसके साथ गलत हरकत करते हुए नजर आ रहे हैं। वही, एक युवक द्वारा वीडियो बनाया जा रहा है और गंदी-गंदी बातें कही जा रही हैं। पूरा मामला जिले के नवलपुर ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है।
वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित लड़की के पिता ने नवलपुर ओपी थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने पुलिस को दिए आवेदन में बताया है, 17 मार्च के दिन करीब 10 बजे मेरी 13 साल की बेटी अपने गांव के ही 15 साल की एक दोस्त के साथ पशु चारा काटने के लिए गांव से दक्षिण-पश्चिम सरेह में कटहल नदी के बगल में गई हुई थी। उसी दौरान पिपराही गांव निवासी बिंदा चौधरी के 18 साल के पुत्र अजय चौधरी और दीना चौधरी के 19 साल के पुत्र राकेश चौधरी ने दोनों नाबालिक लड़की को पकड़कर गलत हरकत करने लगे। इस सारे वारदात का वीडियो पिपराही गांव निवासी पन्नालाल चौधरी के 19 साल के पुत्र शुगा चौधरी बनाता रहा। हालांकि, इसका विरोध मेरी बेटी और उसके दोस्त द्वारा किया गया, लेकिन आरोपी नहीं माने। जब हो हल्ला दोनों नाबालिक लड़की करने लगे तो तीनों आरोपी वहां से भाग निकले।