हरियाणा के हिसार में पुलिस की नशा निरोधक टीम ने दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी गांव सिंघवा राघो निवासी 33 वर्षीय प्रवीण कुमार और कैथल निवासी ट्रक चालक धर्मबीर से 50 लाख कीमत का 48 किलोग्राम गांजा, एक स्विफ्ट कार व ट्रक बरामद किया है। आरोपी ओडिशा से ट्रक में रखे ट्रैक्टर के टायरों में छिपाकर मादक पदार्थ बरवाला के पास लाए। इसके बाद आरोपी कार से गांजा के दो कट्टों को लेकर बरवाला शहर आ रहे थे। मामले को लेकर शुक्रवार को डीएसपी अभिमन्यु लोहान ने पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता की।
आरोपी गांजा हिसार में महंगे दामों पर बेचते थे, पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त स्विफ्ट कार व ट्रक बरामद किया है। आरोपी ओडिशा से ट्रक में रखे ट्रैक्टर के टायरों में छिपाकर मादक पदार्थ बरवाला के पास लाए।
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि कार सवार युवक मादक पदार्थ लेकर बरवाला आएगा। एएसआई शक्ति सिंह के नेतृत्व में टीम ने हांसी रोड पर नाकाबंदी कर आरोपी प्रवीण को काबू किया। ड्यूटी मजिस्ट्रेट वीएस डॉ. संजय कुमार की मौजूदगी में आरोपी की कार की तलाशी ली तो दो कट्टों में 48 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रवीन कुमार के खिलाफ बरवाला थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहले भी आरोपी नशा तस्करी के आरोप में पकड़ा जा चुका है, नौ आपराधिक केस दर्ज
डीएसपी ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि ओडिशा से सस्ते भाव पर गांजा लाता है और हांसी व हिसार के क्षेत्र में महंगे दामों पर बेचता है। आरोपी प्रवीन 24 फरवरी को विशाखापट्टनम गया था, वहां से ओडिशा गया और 4 कट्टों में 90 किलो गांजा 2 लाख 70 हजार रुपये में खरीदा था।
आरोपी का कहना है कि उसकी कैथल निवासी ट्रक ड्राइवर धर्मवीर से पुरानी जानकारी है, जो ओडिशा और आंध्रप्रदेश से माल ढुलाई करता है। धर्मबीर ने विशाखापट्टनम अपने ट्रक में ट्रैक्टर के टायर लोड कर रखे थे। आरोपी प्रवीन ने खरीदा हुआ गांजा ट्रक में रखे ट्रैक्टर के टायरों के बीच में छिपा दिया।
9 फरवरी को धर्मबीर बरवाला आ गया। आरोपी प्रवीन ने बरवाला बाईपास पर गांजा अपनी स्विफ्ट कार में रख लिया और 42 किलो गांजा किसी अन्य को बेच दिया। साल 2022 में आरोपी प्रवीन हांसी में 2 क्विंटल गांजा सहित पकड़ा गया था। इसके अलावा आरोपी पर फिरौती मांगने, हत्या, एनडीपीएस, आबकारी अधिनियम और आर्म्स एक्ट के 9 केस दर्ज हैं।
डीएसपी ने बताया कि आरोपी प्रवीन से पूछताछ के बाद कैथल निवासी धर्मबीर को गिरफ्तार कर ट्रक भी बरामद कर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, उन्हें अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। डीएसपी अभिमन्यु ने बताया कि हिसार पुलिस की नशा निरोधक पुलिस टीम ने पिछले एक वर्ष में एनडीपीएस एक्ट के तहत 87 केस दर्ज किए हैं, 146 आरोपियों की गिरफ्तारी किया गया है। फिलहाल आरोपी जमानत पर रिहा है।