उत्तर प्रदेश के औरैया। शहर में सदर कोतवाली क्षेत्र के मिहौली के पास मंगलवार रात इटावा की ओर जा रही एक प्राइवेट बस में पीछे से तेज रफ्तार ट्रक जा टकराया। हादसे में ट्रक का चालक व क्लीनर गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना होते देख आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंच पुलिस बुलाई। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां क्लीनर की मौत हो गई। नेशनल हाईवे पर मिहौली के मुरथल ढाबा के पास हुए हादसे में लखनऊ जिले के थाना ककोरी क्षेत्र के सियौरी निवासी क्लीनर इस्लाम (25) पुत्र इसराज की मौत हो गई। घायल चालक रईस ने बताया कि वह इस्लाम का चचेरा भाई है, और दोनों एक ही जगह के रहने वाले हैं। मंगलवार शाम को हरदोई से ट्रक इंदौर के लिए लेकर निकले थे। रात 10 बजे के करीब औरैया पहुंचने पर हाईवे पर अचानक से पहले एक ट्रक ने ओवरटेक किया। इसके बाद बस निकली और ट्रक बेकाबू होकर पीछे से टकरा गया। दुर्घटना में दोनों ट्रक के केबिन में फंस गए। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से उन्हें बाहर निकाल अस्पताल पहुंचाया। जहां भाई इस्लाम की मौत हो गई। बताया कि दो माह पहले ही इस्लाम की शादी हुई थी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोगों का बुरा हाल है। कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को क्रेन से हटवाकर कोतवाली पहुंचा दिया गया। परिजनों को घटना की जानकारी दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे