इटावा नेशनल हाइवे-2 पर बुधवार रात करीब 10 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने डंपर में पीछे से टक्कर मार दी। घाटमपुर निवासी शीलू (32) बुधवार रात ट्रक लेकर कानपुर जा रहा था। टाटा एजेंसी के पास झपकी आने से ट्रक डंपर में पीछे से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रक का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और चालक स्टेयरिंग और सीट के बीच फंस गया। ट्रक चालक स्टेयरिंग में फंस गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उसे बाहर निकाला और इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया। क्रेन की मदद से ट्रक को हाईवे से हटाकर यातायात चालू कराया गया।