झज्जर रोहतक नेशनल हाईवे पर ट्राला बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव गांगटान निवासी राकेश पुत्र चांदराम अपनी बाइक पर सवार होकर झज्जर से अपने गांव वापिस जा रहा था जब वह गांव लकड़िया के पास पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी।
झज्जर रोहतक नेशनल हाईवे पर ट्राला बाइक की टक्कर में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने के बाद डीघल पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया।
मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गांव गांगटान निवासी राकेश पुत्र चांदराम अपनी बाइक पर सवार होकर झज्जर से अपने गांव वापिस जा रहा था जब वह गांव लकड़िया के पास पहुंचा तो सामने से तेज रफ्तार ट्राला ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद राकेश ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। राकेश झज्जर में प्राइवेट नौकरी करता था। पुलिस ने ट्राला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच आरंभ कर दी।