उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में चौगुर्जी ईदगाह की रहने वाली एक महिला को दहेज मांग पूरी नहीं करने पर पति ने घर से निकालकर तीन तलाक दे दिया। इससे आहत होकर विवाहिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने पति समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।ईदगाह के पास रहने वाली हुमा ने दर्ज कराई रिपोर्ट में आरोप लगाया कि उसकी शादी चार दिसंबर 2021 में कानपुर नगर के मोहल्ला मुंशी का पुरवा निवासी ऐहतिशाम अली के साथ हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी सामर्थ के अनुसार दान दहेज दिया था। हालांकि ससुराल के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे। वह अतिरिक्त दहेज के रूप में पांच लाख की मांग करने लगे, न देने पर उसका उत्पीड़न शुरू कर दिया। बाद में उसे पति ने तीन तलाक कहकर घर से निकाल दिया। शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू हुमा की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने पति एहतिशाम, ससुर कय्यूम, जेठ अरशद, राशिद व नंदोई निसार,नगमा व शमा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। मामले में कोतवाल ने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज एसआई को सौंपी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे