उत्तर प्रदेश के आगरा के रामबाग चौराहे पर शुक्रवार की सुबह दर्दनाक हादसा हुआ। अपने चाचा की बाइक पर पीछे बैठी दो साल की अबोध बच्ची फिसलकर सड़क पर गिर पड़ी। पीछे से आ रहे ट्रक के पहिये से कुचलकर उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया। बेटी की मौत से घर में कोहराम मच गया। थाना न्यू आगरा के जगनपुर निवासी ममता देवी नुनिहाई में सिलाई का काम करती हैं। शुक्रवार को सुबह करीब 8 बजे उनका बेटा आकाश उन्हें वहां छोड़ने जा रहा था। इस दौरान उनकी दो साल की नातिनी मिस्टी भी साथ जाने की जिद करने लगी। इसके बाद आकाश अपनी बाइक से मां ममता देवी और भतीजी मिस्टी को घर से नुनिहाई के लिए निकले। मां को उनके कार्यस्थल पर छोड़ने के बाद आकाश भतीजी मिस्टी को अपने साथ लेकर घर वापस आ रहा था। रामबाग चौराहे के पास रास्ते में मिस्टी बाइक से फिसलकर सड़क पर नीचे गिर गई। इसके बाद पीछे से आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे आ गई। जिससे बच्ची की कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई। चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों ने मौके पर ही ट्रक चालक को पकड़ लिया। सूचना पर पहुंचे बच्ची के परिजन बेटी के शव को लेकर चौकी पर पहुंच गए। बच्ची की मौत के बाद मां का रो-रोकर बुरा हाल है। एत्माद्दौला थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार शर्मा ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से चालक को गिरफ्तार कर ट्रक को सीज कर दिया गया है