उत्तर प्रदेश के कानपुर स्थित सजेती थाना क्षेत्र के आनूपुर-परास संपर्क मार्ग पर बावन गांव के पास शनिवार रात डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवकों की मौत हो गई। जबकि मृतक की पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। मृतक अपने ससुराल बीमार सास को देखने जा रहा था। घायल महिला को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल कानपुर रेफर किया गया है। बम्हौरी गांव निवासी कामता प्रसाद (45) अपनी पत्नी संपत देवी (40) के साथ अपनी बीमार सास को देखने कोरियां गांव स्थित ससुराल जा रहे थे। बाइक में उनके साथ पड़ोसी सियाराम (42) भी थे। रास्ते में आनूपुर-परास संपर्क मार्ग पर बरीपाल व बावन गांव के बीच डंपर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और भाग निकला। हादसे में बाइक सवार कामता प्रसाद, सियाराम व संपत गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से तीनों घायलों को लेकर सीएचसी घाटमपुर भिजवाया गया। जहां से चिकित्सक ने जांच के बाद कामता व सियाराम को मृत घोषित कर दिया। जबकि गंभीर घायल संपत देवी को प्राथमिक उपचार के बाद हैलट अस्पताल कानुपर रेफर कर दिया। उसकी हालत चिंता जनक बताई जा रही है। पुलिस ने परिजनों को सूचना देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। एसओ सजेती राजेश कुमार ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।