बिहार के भागलपुर में लगातार हो रही हे बारिश जबकि सितंबर खत्म होने को है और बिहार में अमूमन इसी जाती हुई बारिश के साथ ठंड का आगमन होता है। बारिश के साथ चल रही हवा उसी तरह का संकेत दे रही है। कुछ इलाकों में दो दिनों से लगातार बारिश हो ही रही है। राजधानी पटना में भी गुरुवार रात शुरू हुई बारिश अबतक किसी समय पूरी तरह नहीं रुकी है। बारिश के बीच चल रही हवा ने इस मौसम में पहली बार ठंड का एहसास कराया है। आसमान की गरज से वज्रपात की आशंका बिहार के कुछ इलाकों को छोड़ हर जगह बनी हुई है। शनिवार सुबह साढ़े आठ बजे तक का रिकॉर्ड निकालकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया है कि 24 घंटों में बारिश के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बेगूसराय, वैशाली, जमुई, मुजफ्फरपुर और किशनगंज में हुई है। बेगूसराय में 208 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है और अब भी यह जारी है। वैशाली में भी 184 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। जमुई, मुजफ्फरपुर और किशनगंज में क्रमश: 110, 107 और 103 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। तेज बारिश के बीच नदी की तेज धारा में एक पुल धंसने से यातायात बंद हो गया है। सबसे कम बारिश मोतिहारी में 4.3 मिलीमीटर हुई है और यहां अब भी अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया गया है। जहां तक तापमान का पूर्वानुमान है तो बताया जा रहा है कि अधिकतम तापमान लगभग 30 डिग्री के आसपास रहेगा, जबकि न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रहने की संभावना है। शनिवार को दक्षिण पश्चिम बिहार में बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल आदि को छोड़कर राज्य के बाकी इलाकों में अधिकतर जगहों पर बारिश के आसार हैं। रविवार को उत्तर पश्चिम बिहार के पश्चिमी चंपारण, सीवान, सारण, पूर्वी चंपारण व गोपालगंज और दक्षिण पश्चिम बिहार के बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद व अरवल में कुछ स्थानों पर वर्षा के आसार हैं। उत्तर मध्य बिहार में सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, और समस्तीपुर में अनेक स्थानों पर वर्षा के आसार हैं। दक्षिण मध्य बिहार के पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय व जहानाबाद के साथ ही दक्षिण पूर्व बिहार के भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर और खगड़िया में भी अनेक स्थानों पर बारिश के आसार हैं। रविवार को अधिकतर स्थानों पर बारिश की आशंका उत्तर पूर्व बिहार के सुपौल, अररिया, किशनगंज, मधेपुरा, सहरसा, पूर्णिया और कटिहार मैं है।