उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के कमालगंज थाना क्षेत्र में नहाते समय गंगा में डूबे तीन दोस्तों का दूसरे दिन दोपहर में एक-एक कर जनाजा उठा तो सभी की आंखें नम हो गई। इस दौरान परिजन बिलखते रहे। घटना से गांव में मातम छाया है। सूचना पर अशरफ का परिवार ननिहाल पहुंचा। क्षेत्र के गांव शेखपुर रुस्तमपुर निवासी उजैव(19) पुत्र इरशाद, जोहेब अली (15) पुत्र शाहिद अली, अशरफ (11) पुत्र आशिफ व समीर (17) पुत्र सगीर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे तीन किमी दूर स्थित भोजपुर गंगा घाट पर नहाने गए थे। तभी नहाते समय उजैव, जोहेब व अशरफ की डूबने से मौत हो गई। ढाई घंटे में तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया था। बुधवार सुबह अशरफ के घर जिला कन्नौज, छिबरामऊ के बरतिया मोहल्ला से उसके चाचा आहिल, राहुल, अखिल, दादी तस्वीस आदि परिजन शेखपुर पहुंचे। शव को देख सभी बिलखने लगे। सुबह करीब नौ बजे शाहिद अली के घर से जोहेब का जनाजा उठा। इस पर मां मैनाज, बहन फरहान, अकसा, इरम, अरविया व भाई रेहान रोकर बिलखने लगे। बड़ी मस्जिद के पास कब्रिस्तान में जोहेब के शव को दफन कराया गया। इसके बाद 11 बजे इरशाद के घर के दरवाजे पर रखा उजैव का जनाजा कब्रिस्तान के लिए रवाना हुआ। परिजनों के साथ पड़ोसियों भी बिलखने लगे। पुलिस मामले की जांच कर रही हे