एटा समाचार उत्तर प्रदेश के एटा मे बृहस्पतिवार को मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में 1100 के करीब मरीजों के पर्चा बने। 250 मरीज अस्थि रोग विभाग में पहुंचे। डॉ. ईशान ने बताया मौसम में बदलाव के कारण मांसपेशियां जकड़ जाती हैं जिसके कारण कमर दर्द, जोड़ों का दर्द, घुटने का दर्द, कंधे के दर्द की समस्या बढ़ जाती है। बताया बीते एक सप्ताह से मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है। 150 से 170 मरीज तक पहुंच रहे हैं। 4 दिनों से मरीजों की संख्या 250 तक पहुंच रही है। सुबह और शाम ठंड होने सेे विशेष सावधान रहने की जरूरत है।
कॉलेज की ओपीडी में जनरल फिजीशियन, चेस्ट फिजीशियन, बाल रोग विशेषज्ञ और नाक, कान और गला सर्जन के पास भी मरीजों की भीड़ जमा रहती है। बृहस्पतिवार को जनरल फिजिशियन के पास जुकाम, बुखार और खांसी के मरीज अधिक आए। बाल रोग विभाग में सर्दी खांसी के मरीज बढ़ी संख्या में पहुंचे। डॉ. ईशान ने बताया आजकल की भागदौड़ भरी इस जिंदगी में लाइफ स्टाइल बहुत बदल चुका है। इससे लोगों के शरीर की हड्डियां बेहद कमजोर पड़ने लगी हैं।
लोगों को जोड़ों में दर्द आदि की समस्याएं हैं वह पालथी मारकर न बैठें। साथ ही अपने वजन को नियंत्रित रखें। जोड़ों के दर्द की समस्या 40 साल से ऊपर के लोगों में देखने को मिलती है। मौसम में बदलाव के बाद से मेडिकल कॉलेज के साथ निजी अस्पतालों में सर्दी के साथ बुखार औैर जोड़ों के दर्द के मरीज बढ़ने लगे हैं। इन दिनों अस्थि रोग विभाग में प्रतिदिन 250 के करीब मरीज पहुंच रहे हैं। इसके अलावा कॉलेज में सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीज भी बड़ी संख्या में पहुंच कर इलाज करा रहे हैं।