कोटा शहर के श्रीनाथपुरम इलाके में युवक विनोद मेहरा (40) पुत्र राजकुमार वर्मा निवासी महावीर नगर थर्ड ने अपने ससुराल श्रीनाथपुरम में जाकर ब्लेड से अपना ही गला काट लिया।
युवक ने नशे की हालत में ब्लेड से अपना ही गला काटा है। घटना के पीछे के कारणों का अभी पता नहीं लगा पाया है। घायल युवक विनोद के साथ उसकी पत्नी मीना मेहरा भी साथ थी। इस संबंध में परिजनों ने ज्यादा जानकारी देने से इंकार कर दिया है।
घटना के बाद विनोद मेहरा की पत्नी और राधेश्याम की बेटी मीना मेहरा ने अपने भाई के खिलाफ आरकेपुरम थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया था।