उत्तर प्रदेश कन्नौज जिले के छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र में मां के बहके कदम से न सिर्फ बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया, बल्कि मां की ममता भरा आंचल भी छूट गया। पिता की हत्या के बाद गुमसुम खड़े मासूम खामोश नजरों के साथ लोगों को निहार रहे थे। अब इन तीन मासूमों की परवरिश कौन करेगा।फिलहाल इसका जवाब किसी के पास नहीं है। लोगों के बीच चर्चा है कि पत्नी की हरकतों से तंग होने के बावजूद राजू ने गृहस्थी बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन शिखा ने पूरे परिवार को बर्बाद कर दिया। मोहल्ले के लोगों की जुबान पर शिखा से जुड़ी कई चर्चाएं सामने आईं।
सिकंदरपुर निवासी राजू शर्मा की शादी 10 साल पहले तिर्वा कोतवाली के ग्राम गांगेमऊ निवासी शिखा शर्मा से हुई थी। राजू के तीन बच्चे नंदिनी (08), वंदिनी (06) और ऋषभ (04) हैं। लोगों के मुताबिक राजू के मित्र सगीर से उसकी नजदीकी थी। दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा है।