उत्तर प्रदेश कन्नोज ज़िले मे दो महिलाओ की लड़ाई मे एक नवजात की जान चली गयी रंगियनपुर्वा में गुरुवार शाम करीब सात बजे अमित कुमार की पत्नी बबली का पड़ोसी महिला से विवाद हो गया। इससे महिला ने परिवार की महिलाओं के साथ दरवाजे पर बैठी बबली पर डंडों से हमला कर दिया। इस दौरान गोद में बबली की एक माह की बच्ची के सिर में डंडा लग गया। बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पिता ने पड़ोसी महिला पर हत्या का आरोप लगाया है प्राथमिक जांच में सामने आया कि मारपीट के दौरान नवजात जमीन पर गिर गई। इससे घायल होकर मौत हो गई रंगियनपुर्वा निवासी अमित कुमार गोल कुआं पर गन्ने के जूस की ठेली लगाता है। पड़ोसी परिवार से एक साल से रंजिश चल रही है। दोनों पक्षों के बीच कोर्ट में मारपीट का मुकदमा चल रहा है। आखिरकार गुरुवार को हुई एक बार मारपीट में अमित कुमार की बच्ची की मौत हो गई।