उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के धूमनगंज में आरपीएफ दरोगा की पत्नी पुष्पा देवी (48) की मौत की गुत्थी उलझ गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में फांसी लगाने से मौत की बात सामने आई है। जबकि एक दिन पहले गला कसकर हत्या की आशंका जताई गई थी। चौंकाने वाली बात यह है कि धूमनगंज पुलिस के बयान के उलट परिजनों ने लाखों की नकदी व गहने गायब हाेने की बात बताई है।मृतका के शव का पोस्टमार्टम सोमवार को दोपहर बाद हुआ। दो डॉक्टरों के पैनल ने पोस्टमार्टम किया। इस दौरान चौंकाने वाली बात सामने आई। पता चला कि मौत फांसी लगाने की वजह से हुई है। इसके अलावा शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले। नाक से खून बहने के कारण पर आशंका जताई जा रही है कि फांसी पर शव ज्यादा देर तक लटके रहने की वजह से ऐसा हुआ।अब बड़ा सवाल यह है कि अगर फांसी लगाने से मौत हुई तो शव को उतारकर चारपाई पर किसने रखा। गौरतलब है कि मौका मुआयना के बाद धूमनगंज पुलिस ने यही बताया था कि शव मकान के तीसरे तल पर बने कमरे में चारपाई पर मिला था। डीसीपी नगर दीपक भूकर ने बताया कि सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है।मृतका के पति निहाल सिंह ने शक के आधार पर पड़ोसी घनश्याम दुबे को नामजद किया है। आरोप लगाया है कि वह पूजा पाठ के नाम पर घर आया करता था। उसके अलावा किसी का आना जाना नहीं था। इसके अलावा बताया कि घर आने पर उन्होंने देखा कि आलमारियों में रखे नौ लाख के सोने-चांदी के गहने और 2.90 लाख की नकदी गायब थी।कि दो महीने पहले ही उन्होंने छोटे बेटे की शादी की थी। शादी में कुछ पैसा बचा था, जिससे उधार चुकता करना था। वहीं, मौका मुआयना के बाद धूमनगंज पुलिस ने मोबाइल छोड़कर अन्य काेई सामान गायब न होने की बात कही थी। सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने पड़ाेसी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है।