राजस्थान की राजधानी जयपुर के चित्रकूट थाना इलाके में पैसों के लेनदेन को लेकर हुई कहासुनी के बाद बाइक सवार बदमाशों ने होटल में तोड़फोड़ कर दी। कहासुनी के बाद साथियों के साथ आए बदमाशों ने होटल ही नहीं उसके बाहर खड़ी कारों पर पत्थर और लाठी-डंडे मारकर शीशे तोड़ दिए।
होटल के लोगो ने बताया कि बाइक सवार दो लड़के होटल पर आए थे। होटल पर लेन-देन की बात को लेकर उनसे कहासुनी हो गई। कुछ देर झगड़ा करने के बाद दोनों लड़के बाइक लेकर वहां से चले गए।
इसके बाद वह बाइक सवार बदमाश अपने साथियों के साथ वापस लौटे और लाठी-डंडे से होटल के कांच के गेट तोड़ दिए। साथ ही दो होटल के बाहर खड़ी कारों के शीशे भी तोड़ दिए, जिसके बाद बदमाश वहां से भाग निकले।