कुरुक्षेत्र। पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ चोरी करने का मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल मोबाइल बरामद किया। आरोपी राहुल उर्फ मेंटल निवासी शोरगिर मोहल्ला पिहोवा को अदालत के आदेश से कारागार भेज दिया है। आरोपी के फरार होने के बाद से ही पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही थी। आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, छीनाझपटी, मारपीट, चोरी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।अपराधी को कारागार भेज दिया
कुरुक्षेत्र के थाना पिहोवा में 20 फरवरी को दर्ज शिकायत में किन्नर काजल महंत निवासी खेड़े वाली गली ने बताया था कि वह अपने साथियों के साथ सुबह करीब 10 बजे अपने काम पर चले गए थे। कुछ देर बाद उनके घर पर काम करने वाली युवती भी घर का ताला लगाकर अपने घर चली गई थी। दोपहर को वह युवती खाना बनाने आई तो उसने देखा कि कमरे में रखी अलमारी का ताला टूटा हुआ था। इसकी सूचना पाकर वह लोग घर पहुंचे और अलमारी की जांच की तो उससे रुपये गायब थे। शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच करते हुए पुलिस ने 25 फरवरी को आरोपी राहुल निवासी अरजेहडी (करनाल), राहुल निवासी पुराना बाजार पिहोवा सहित दो नाबालिग युवकों को गिरफ्तार किया था। नाबालिगों को अदालत के आदेश से बाल सुधार गृह और अन्य आरोपियों को दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। मामले की आगामी जांच करते हुए पुलिस ने मुख्य आरोपी राहुल उर्फ मेंटल को गिरफ्तार करके मोबाइल बरामद कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपी कारागार भेज दिया।