कैथल। शनिवार को हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे मे तीन परिवारों की खुशियां पलभर में बिखर गई। इस हादसे मे तीन युवकों की मौत हो गई। सोमवार की सुबह मृतक शेरू खेड़ी निवासी आशीष के घर चचेरी बहन की बरात आनी थी, लेकिन शादी की खुशियाँ मातम मे बदल गयी समारोह की पूर्व संध्या पर परिजनों को सड़क दुर्घटना में हुई आशीष की मौत और उसके दोस्त हिमांशु और अंकुश को घायल होने की सूचना मे शादी की खुशियां खो गईं। उससे भी गंभीर हालात तब बन गए जब घायल दो युवकों के परिजनों के पास मौत की सूचना पहुंची।
सुबह आनन-फानन में दूल्हे समेत पांच बरातियों को बुलाकर आशीष की बहन का विवाह कराना पड़ा। मृतक अंकुश के परिवार के सपने भी चकनाचूर हो गए। मृतक अंकुश ने आइलेट्स में छह बैंड लिए थे। उसने ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए फाइल लगा रखी थी। जल्द ही परिजन उसकी ऑस्ट्रेलिया जाने की उम्मीद लगाए बैठे थे, जिससे कि उनका बच्चा वहां जाकर कमाए और अच्छी पहचान बनाए। उसका एक छोटा भाई है
मृतक आशीष कंप्यूटर साइंस में एमएससी कर रहा था। उसका छोटा भाई जतिन पढ़ाई कर रहा है। उसके पिता दलबीर सिंह सिंचाई विभाग में नौकरी करता है। माता रेखा देवी की करीब 12 साल पहले सड़क दुर्घटना में रीढ़ की हड्डी टूट गई थी। वह दिव्यांग है। मृतक हिमांशु 11वीं कक्षा का छात्र था। मृतक हिमांशु अकेला भाई था। उसके पिता कपिल हैं। एक बहन है।
मृतक हिमांशु बहन का इकलौता भाई था, जो हमेशा के लिए छिन गया।कैथल , सड़क हादसा शनिवार देरशाम हिसार-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग 152 डी पर गांव तितरम मोड़ से थोड़ा निकलकर हुआ है। तीनों युवक मोटरसाइकिल पर सवार होकर कलायत जा रहे थे। कार ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मोटरसाइकिल सड़क से दूर जा गिरा। गहरी चोट लगने के कारण मौत हो गई। एक साथ तीन युवकों की चिताओं को देख हर किसी की आंखें भर आई। गांव में मातम छा गया। तीनों युवा गहरे दोस्त थे और अक्सर साथ रहते थे।
मामले के जांच अधिकारी दलबीर ने बताया कि सूचना के बाद तितरम पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। घायलों को सिविल अस्पताल में पहले दाखिल करा दिया था। दुर्घटना के कारण तीनों की मौत हो गई। शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए गए।