कन्नौज जिले में दिल्ली के आनंद विहार से कानपुर जा रही युवती की रोडवेज बस में संदिग्ध हालत में मौत हो गई। उसे रोडवेज स्टाफ ने यहां उतार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया, वहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। युवती की पहचान कानपुर के इंदिरानगर नगर निवासी हुकुम सिंह की पुत्री हिमांशी कुशवाहा (22) के रूप में हुई है।कानपुर के आजाद नगर डिपो की रोडवेज बस बुधवार की सुबह दिल्ली के आनंद विहार से रवाना हुई थी। उसी में हिमांशी कुशवाहा भी सवार हुई थी। देर शाम कन्नौज पहुंचने पर हिमांशी बस में अचेत अवस्था में मिली। साथ के मुसाफिरों में इससे हड़कंप मच गया बस ड्राइवर ओर कंडक्टर युवती को अस्पताल ले गए डॉक्टर ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर के मुताबिक युवती मृत अवस्था में ही लाई गई थी। हिमांशी की मौत बीमारी से हुई
बिना किसी कार्रवाई की बात कहकर परिजन शव अपने साथ कानपुर ले गए।