औरैया ज़िले के अजीतमल क्षेत्र के हाइवे पर सुबह एक बस हाइवे से नीचे उतर गयी लालपुरा गांव के पास बिहार से दिल्ली जा रही डीलक्स बस हाईवे के दूसरे ट्रैक और सर्विस रोड को पार कर खेत में उतर गई। झटका लगने से दो सवारियां घायल हो गईं और कुछ सवारियों को मामूली खरोंच आई है। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। चालक को झपकी आने से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। शनिवार शाम को धर्मरथ कंपनी की डीलक्स बस करीब सवारियों को लेकर दिल्ली की ओर निकली थी। रविवार सुबह कानपुर-इटावा हाईवे पर अजीतमल क्षेत्र के लालपुरा गांव के पास चालक को झपकी आने से बस कानपुर जाने वाले ट्रैक व सर्विस रोड को पार कर खेत में उतर गई। झटके लगने से कुछ सवारियां खिड़की व सीट से टकरा गईं। मौजूद फौजी धनराज ने बताया वह पत्नी प्रिया व बच्चे आयुष और अंशिका के साथ दिल्ली जा रहे थे थे। रविवार तड़के चालक को झपकी आ रही थी। इस दौरान घटनास्थल से करीब 30 किलोमीटर एक ढाबा पर बस आधा घंटा रोकी गई था। इसके बाद दोबारा बस दिल्ली के लिए चली थी