उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में तंत्र-मंत्र के चमत्कार दिखाने की चाह में दंपती ने जान गवां दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की एक साथ मौत होने की पुष्टि हुई है। माना जा रहा है कि नट बाबा का भक्त रामबाबू किसी सिद्धि के लिए साधना कर रहा था। उसी में जहर खाकर चमत्कार दिखाने के चक्कर में खुद के साथ पत्नी की भी जान गवां दी। कमासिन थाना क्षेत्र के जगऊं टोला लखनपुर गांव स्थित नट बाबा स्थान पर कौशांबी जनपद के थाना पश्चिम शरीरा के जगौली टेवा गांव निवासी रामबाबू (35) और उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी (32) घटना से तीन दिन पहले पहुंचे थे। रविवार सुबह करीब पांच बजे बागों की तरफ आम बीनने निकलीं गांव की महिलाओं ने उनके शव पड़े देखे थे। इसके बाद पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन के बाद रविवार को ही पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन को सौंप दिये थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दोनों की एक साथ जहर खाकर मौत होने की पुष्टि की गई है। मौत का समय रात एक से दो बजे के बीच का पुष्ट किया गया है। माना जा रहा है कि मृतक रामबाबू नट बाबा का परम भक्त था। अंधविश्वास में पड़कर चमत्कार करना चाहता था। रात 12 बजे के वह सिद्धि प्राप्त करने के लिए श्वांग रच रहा था। अति विश्वास के चक्कर में अपने साथ-साथ पत्नी की जान गंवा दी। इंस्पेक्टर संदीप सिंह ने बताया कि तंत्रमंत्र के जरिए वह कोई चमत्कार दिखाना चाह रहा था। इसके चलते उसकी जहर खाने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही हे