इटावा से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली से कानपुर जा रही बस इटावा ज़िले मे एकदिल के पास नेशनल हाइवे पर हादसे का शिकार हो गयी हादसे में पांच सवारी घायल हो गईं, ऐसे हादसों का कारण क्या होता है ये आज भी एक जाँच का विषय है। सभी को जिला अस्पताल में उपचार दिलाया गया है। दिल्ली से कानपुर जा रही बस बुधवार सुबह करीब सवा चार बजे डंपर से टकरा गई।हादसे में अशोक मिश्रा (55) निवासी बर्रा कानपुर, प्रतिभा शुक्ला पत्नी विपिन पांडे (27) निवासी फजलगंज कानपुर, प्रतिभा शुक्ला उर्फ प्रतिमा पत्नी ओम नारायण शुक्ला (50) निवासी फजलगंज कानपुर, रोबिन (30) निवासी नंद ग्राम गाजियाबाद और जॉन सी ( 20) निवासी सेक्टर 15 नोएडा घायल हो गए।बस में सवार अन्य 55 यात्री भी मामूली रूप से चुटहिल हुए हैं।हादसे के बाद कुछ देर कानपुर जाने वाले यातायात सुचारू कराया गया।