फर्रुखाबाद आज कल शादिया ऐसे ही टूट रही हे लड़के वालों का झूठ बोलना या दहेज के मामले मे ऐसा ही वाकया मोहम्मदाबाद मे हुआ मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के नदसा निवासी भूरे बाथम की पुत्री शिवानी की बारात 23 फरवरी को कानपुर से आई थी। रात करीब नौ बजे जयमाल के दौरान अचानक दूल्हे को मिर्गी का दौड़ा पड़ गया और वह स्टेज पर गिर गया। यह देख अफरा-तफरी मच गई।दूल्हे को उठाकर जनवासे ले गए। करीब आधा घंटे बाद दूल्हे को होश आया और दोवारा जयमाल का कार्यक्रम हुआ। सुबह फेरों के समय दुल्हन ने शादी करने से इनकार कर दिया। स्वजनों ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी।अगर जबरदस्ती की, तो वह आत्महत्या कर लेगी कन्या पक्ष शादी करने को तैयार नहीं हुआ इस कारण बारात वापस लौट गयी फर्रुखाबाद मे घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई।