एटा न्यूज़ उत्तर प्रदेश के एटा मे कार हादसे में बरात से लौट रहे तीन लोगों की मौत हो गई। पति नेपाल सिंह और इकलौते पुत्र निशांत की मौत होने से मां अल्का देवी बार-बार बेहोश हो रही थी। वह बेटे और पति को पुकारते हुए तड़पती रही। परिजन व रिश्तेदार उसे ढांढस बंधाते रहे। मृतक नेपाल सिंह के परिजन अशोक कुमार पचौरी ने बताया कि नेपाल सिंह व मथुरा प्रसाद दो भाई थे। मथुरा प्रसाद की बेटी राजरानी उर्फ रुचि की शादी विश्वनाथ प्रताप निवासी नगला बबूल कासगंज के साथ हुई है। राजरानी की ननद नीलम की शादी संदीप निवासी गांव खेरिया कोतवाली देहात में हुई है। यहां पर ही नीलम के देवर मुकुल की बुधवार को शादी है।
मंगलवार को मंडप की दावत में सभी लोग शामिल होने के लिए भाड़े पर कार करके ले गए थे। यहां दावत खाने के बाद कासगंज के लिए आते समय हादसा हो गया। राजरानी की बेटी, चाचा और चचेरे भाई की मौत हुई है। मंगलवार की रात हादसे में मासूम सहित तीन की मौत होने पर परिजन शवों को मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम हाउस पर लेकर आ गए। यहां बुधवार की सुबह करीब 10 बजे डीएम प्रेम रंजन सिंह और एसएसपी राजेश कुमार सिंह व एएसपी धनंजय सिंह कुशवाहा परिजन को ढांढ़स बंधाने पहुंचे। परिजन का रो-रोकर बुरा हाल था। अधिकारियों ने सांत्वना दी।
हादसे में जान गंवाने वाले पिता-पुत्र का ही परिजन की ओर से पोस्टमार्टम कराया गया। जबकि बच्ची के माता-पिता ने बेटी का पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। पुलिस ने पिता-पुत्र का पोस्टमार्टम कराकर परिजन के सुपुर्द कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे