उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के घिरोर में सुबह-सुबह बड़ा हादसा हो गया। लहसुन लादकर मंडी जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली खाई में पलट गई। हादसे में ट्रैक्टर चालक सहित दो लोग ट्रॉली ने नीचे दब गए। जब तक उन्हें ट्रॉली के नीचे से निकाला गया, दोनों की मौत हो गई। वहीं हादसे में घायल एक अन्य युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।ट्रॉली के नीचे चालक संजय मिश्रा 48 वर्षीय और ट्रैक्टर के बोनट पर बैठा मजदूर अवनीश कुमार 35 वर्ष पुत्र रामौतार दब गए। वहीं ट्रैक्टर चालक का पुत्र जो ट्रॉली में बैठा था वह दूर जाकर गिरा, जिससे घायल हो गया। ट्रॉली ने नीचे दबे चालक और मजदूर को मौके पर जमा हुई ग्रामीणों की भीड़ द्वारा जब तक निकाला जाता, तब तक दोनों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस जांच मे जुटी हे