कानपुर देहात ज़िले के शिवली क्षेत्र मे एक युवक हादसे का शिकार हो गया कानपुर के कल्याणपुर मार्ग पर एक बाइक सवार को तेज़ रफ्तार वाहन ने रौंद दिया प्रतापपुर उदैत गांव निवासी विवेक कश्यप (20) बुधवार की शाम शिवली-कल्याणपुर मार्ग स्थित एक पेट्रोल पंप तक बाइक से गया था। वहां से लौटते वक्त तेज रफ्तार वाहन बाइक में टक्कर मारते हुए निकल गया।एंबुलेंस से घायल विवेक को शिवली सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। हादसे के वक्त बाइक चालक ने हेलमेट नहीं लगा रखा था। पुलिस के मुताबिक सिर पर चोट आने से युवक की जान गई है। इतने एक्सीडेंट होते हे फिर भी लोग सबक नही लेते हे बिना हेलमेट रोड पर चलना खतरा मोल लेना हे ।