. बिहार में एक शिक्षक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने से पहले शिक्षक ने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखकर अपलोड किया और उसने इसके लिए खुद को ही जिम्मेवार बताया. घटना नवादा जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के करमचक गांव की है. इस संबंध में मृतक के पिता महेंद्र सिंह और उसके भाई ने बताया कि उत्तम कुमार मेसकौर प्रखंड के बड़ोसर पंचायत के अधगवां में शिक्षक के पद पर कार्यरत था.
विगत कुछ दिनों से इसके रहन-सहन में काफी बदलाव होने लगा तथा कभी-कभार घरवालों को बिना बताए इधर-उधर चला जाता था, जिसके कारण परिवार चिंतित रहता था एवं उसके ऊपर निगरानी भी रखते थे, ताकि वो इधर- उधर भटक कर चला ना जाए. गुरुवार की सुबह भी उत्तम ने सभी घरवालों को स्कूल जाने की बात कही और घर से निकला लेकिन कुछ देर के बाद इसने अपने फेसबुक पर खुद से आत्महत्या कर लेने की बातें लिखकर पोस्ट कर दिया.
मृतक के भाई अमरेंद्र ने बताया कि उसके गांव के कुछ युवकों ने उसके द्वारा किये गए फेसबुक पोस्ट की जानकारी दी. उसके बाद उन्होंने घर वालों को सूचित किया. जानकारी मिलते ही सभी परिजन उसकी खोज में निकल पड़े लेकिन गांव के बगल में ही उडसा-बगोदर के टाल में उत्तम ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. उसने पिस्तौल कहां से लाई इसका भी खुलासा नहीं हो सका. मृतक तीन भाइयों में सबसे छोटा था.