उत्तर प्रदेश के आगरा के फतेहपुर सीकरी में बृहस्पतिवार को दिल दहलाने वाली घटना घटी। घर से फतेहपुर सीकरी घूमने निकले तांत्रिक की लाश चीताघर के पास पड़ी मिली। शव की हालत इतनी खराब थी कि देखने वालों की रूह कांप गई। विश्वदाय स्मारक फतेहपुर सीकरी के चीता घर के खंडहरों में एक बुजुर्ग की लाश पड़ी थी। एसआईएस कंमाडर नागेंद्र सिंह ने 60 वर्षीय व्यक्ति का शव पड़ा था। तत्काल ही थाना पुलिस को सूचना दी । मृतक के पास मिले मोबाइल से उसकी शिनाख्त 62 वर्षीय यादराम पुत्र कंचन सिंह निवासी ग्राम नगला बेला थाना जगनेर के रूप में हुई। बताया गया कि मृतक भगताई (तांत्रिक पूजन) का काम करता था। सूचना पर प्रभारी प्रशिक्षु आइपीएस अंशिका वर्मा भी मौके पर पहुंच गईं। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। साथ ही आसपास के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली। फतेहपुर सीकरी स्मारक क्षेत्र में टकसाल के पीछे चीताघर के खंडहरों के पीछे वृद्ध का शव जिस हालत में मिला उससे पुलिस अनुमान लगा रही है कि संतुलन बिगड़ने के बाद वृद्ध ऊपर से नीचे गिर गए होंगे। अधिक रक्तस्त्राव से मौत हुई है। मौके पर पहुंचे परिजनों ने भी किसी रंजिश से इंकार किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही हे