उत्तर प्रदेश के आगरा जिले मे बना ताजमहल को देखने पूरे देश के लोग आते हे बुधवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। दिन में अधिकतम तापमान 40.2 डिग्री पर पहुंच गया, जो सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 21.9 डिग्री रहा जो सामान्य से एक डिग्री ऊपर है। प्रदेश के गर्म शहरों में आगरा पांचवें नंबर पर रहा। इस गर्मी के कारण ताजमहल में डायना बेंच पर फोटोग्राफी कराने वाले पर्यटक दोपहर में नजर नहीं आए। अन्य दिनों में यहां बैठकर फोटो खिंचवाने के लिए पर्यटकों को इंतजार करना पड़ता था। यही हाल मुख्य मकबरे का रहा, जहां कतार रहती थी। बुधवार को सन्नाटा नजर आया। ठंडे पानी के लिए ताजमहल में पर्यटकों में मारामारी मची रही। जरूरत के मुताबिक यहां ठंडा पानी नहीं मिल पाया। बरसती आग और उसमें दहकता संगमरमर, जब ऐसे मौसम में मॉडल्स का दल बुधवार को ताजमहल आया तो गर्मी से बेहाल हो गया। इस दल में शामिल एक मॉडल ताजमहल परिसर में बेहोश हो गई, सीआईएसएफ जवानों की मदद से बाहर पूर्वी गेट तक ले जाया गया। एंबुलेंस से मॉडल को निजी अस्पताल भेजा गया। तेज धूप ओर गर्मी के कारण यह हुआ सफ़ेद पत्थर का बना ताजमहल सबके दिलो मे बसा हे हर कोई देखना चाहता हे जो आगरा आता हे वो देखकर ही जाता हे