फ़र्रुखाबाद मे आज दो दोस्त गंगा नहाने गए ओर उसमे से एक गहरे पानी मे डूब गया गांव रमापुर गौरखेड़ा निवासी उमेश शर्मा का पुत्र राजन शर्मा (18) और गांव का ही विनीत कुशवाह कक्षा 12 में पढ़ते हैं। दोनों मंगलवार सुबह नौ बजे गंगा स्नान करने पांचाल घाट पहुंचे। विनीत ने पहले गंगा स्नान किया। इसके बाद राजन गंगा नहाने चला गया।गहरे पानी में जाने से वह डूबने लगा, तो विनीत ने शोरगुल मचा दिया। आसपास मौजूद लोगों की सूचना पर गोताखोर पहुंचे। उन्होंने खोजबीन शुरू कर दी।देर शाम तक युवक का कुछ भी पता नहीं चल सका है।परिजनो का बुरा हाल हे फ़र्रुखाबाद पुलिस जांच मे जुटी हे