उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। यहां एक नशेड़ी युवक ने बाइक न देने पर अपने पिता की हत्या कर दी। घटना के बाद बेटा घर से फरार हो गया है। वहीं इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है।मिली जानकारी के अनुसार, बाबरपुर देहात के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर में एक युवक ने अपने पिता की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया है। मोहल्ला सिद्धार्थ नगर निवासी परमलाल (55 वर्ष) राजमिस्त्री का काम करता है।उसकी पत्नी की मृत्यु कुछ वर्ष पूर्व हो चुकी है। मृतक अपने बेटों नागेश उर्फ लालू , दीपक व अखिलेश के साथ वह घर पर रहता है। नागेश की पत्नी निशा विवाद होने पर मायके में रह रही है। बुधवार को पड़ोस में फूलसिंह के पुत्र की शादी थी।पिता ने बाइक देने से किया था मना इस शादी में शामिल होने के लिए नागेश से पिता से बाइक मांगी। नागेश के शराब लती होने के कारण पिता ने बाइक देने मना कर दिया। इस पर खुन्नस खाकर गुरुवार की तड़के अचानक नागेश ने परमलाल से मारपीट की। इसके बाद ईंट से कुचलकर हत्या कर दी।सूचना पर एएसपी दिगंबर कुशवाहा, पुलिस क्षेत्राधिकारी भरत पासवान और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्र मौके पर पहुंचे। घटनास्थल के निरीक्षण के बाद परिजनों से पूछताछ की। वहीं, फोरेंसिक ने साक्ष्य जुटाए हैं। मामले की जांच की जा रही हे