राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक ने कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ कर दी। युवक कॉलेज बस को रोककर उसमें चढ़ गया और छात्रा से मारपीट की। उसके बाल खींचकर 8-10 थप्पड़ भी मारे। बाद में चहरे पर तेजाब डालने और जाने से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ चित्रकूट थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
झोटवाड़ा निवासी 19 वर्षीय कॉलेज छात्रा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह पहले परिवार के साथ आरोपी शुभम शेखावत के पड़ोस में रहती थी। पड़ोसी होने के कारण आरोपी का घर पर आना-जाना था और उससे बातचीत भी होती थी। करीब डेढ़ साल पहले छात्रा का दूसरी जगह शिफ्ट हो गया है। आरोप है कि उसके बाद से शुभम शेखावत छात्रा से मोबाइल पर बात करने की कोशिश करता था। छात्रा ने बात करने से मना कर उसके नंबर ब्लॉक कर दिए। मोबाइल नंबर बदल-बदल कर आरोपी शुभम उससे बात करने की बार-बार कोशिश करता था।
5 अप्रैल को आरोपी शुभम छात्रा के कॉलेज आया था। उसने दूसरे मोबाइल नंबर से कॉल कर उसे मिलने के लिए गेट पर बुलाया। छात्रा कॉलेज साथियों के साथ गेट पर पहुंची, उसके साथियों को देखकर आरोपी युवक वहां से भाग गया। 6 अप्रैल की सुबह करीब 8 बजे छात्रा कॉलेज बस से एग्जाम देने जा रही थी। अजमेर रोड 200 फीट बाइपास के पास आरोपी शुभम ने कार आगे लगाकर कॉलेज बस को रूकवा लिया। इसके बाद शुभम व उसका दोस्त कार से नीचे उतरे, शुभम कॉलेज बस में अंदर घुस आया और उसके साथी ने ड्राइवर को बस से नीचे उतार लिया।
इस दौरान आरोपी शुभम ने उसके साथ छेड़छाड़ कर मारपीट की। छात्रा के बाल खींचकर उसने 8-10 थप्पड़ मारे। तेजाब डालने और जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घर पहुंचकर पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी। परिजनों के साथ थाने पहुंचकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कराया। पुलिस आरोपी युवक की तलाश कर रही है।