उमरिया जिले के एक जंगल मे नरकंकाल मिला है। कुछ दिन पहले एक युवक लापता हुआ था नरकंकाल की शिनाख्त लापता हुए वीरेंद्र सिंह तौर पर की गई
उमरिया जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर जंगल में नरकंकाल मिला है। इससे ग्रामीण दहशत में है। कपड़ों, मोबाइल और अन्य सामग्री से उसकी शिनाख्त कुछ दिन पूर्व लापता हुए वीरेंद्र सिंह गोंड के तौर पर की गई है। बिलासपुर तहसील के अंतर्गत ग्राम मानिकपुर के घोल्लापाट के जंगल में मानव नर कंकाल क्षत-विक्षत हालत में मिला है। नर कंकाल मिलने की खबर के बाद से ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाली पुलिस चौकी बिलासपुर से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम मझौली खुर्द के निवासी नरबद सिंह गोंड के चार पुत्रों में से सबसे छोटा पुत्र वीरेंद्र सिंह गोंड पिछले कुछ दिनों से लापता था। जब नरबद सिंह गोंड ने अपने रिश्तेदारों के साथ अपने पुत्र की तलाश किया तो सात मार्च 2023 को मानिकपुर के घोल्लापाट के जंगल में नर कंकाल मिला। कंकाल के साथ मिले कपड़े और जूते तथा मोबाइल फ़ोन से उसकी शिनाख्त वीरेंद्र सिंह गोंड के रूप में की गई। नरबद सिंह गोंड ने बताया कि मुझे इसकी जानकारी नहीं है कि मेरे बेटे की मौत कैसे हुई। मैंने इस मामले की सूचना पुलिस चौकी बिलासपुर में दी और उचित कार्रवाई का निवेदन किया है। इस मामले में पुलिस चौकी बिलासपुर में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।
बिलासपुर पुलिस चौकी के सब इंस्पेक्टर अभिलाष सिंह ने कहा कि हमें मानिकपुर के घोल्लापाट के जंगल से नर कंकाल प्राप्त हुआ था। कंकाल की पहचान हो जाने के उपरांत शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने बताया है कि मृतक दिमागी रूप से विक्षिप्त था।